img 6576

Bollywood: (agency) एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ से डेब्यू करने वाली आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने कई एड फिल्मों में भी काम किया है. बेहद कम उम्र में नाम-दाम शोहरत कमाने वाली आयशा से उम्मीद की जा रही थी कि लंबी रेस में बनी रहेंगी. लेकिन फरहान आजमी से शादी कर आयशा ने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया.

टीवी के पॉपुलर एड ‘ आई एम ए कॉम्प्लान गर्ल’ आयशा टाकिया ने मात्र 18 साल की उम्र तक आते-आते कामयाबी हासिल कर ली थी. ‘टार्जन: द वंडर कार’, ‘सोचा न था’, ‘सलाम-ए-इश्क’, जैसी फिल्मों में काम करने के बाद आयशा ने जब सलमान खान के साथ फिल्म वांटेड में काम किया तो खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. आयशा अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं. चलिए बताते हैं आयशा की जिंदगी की कुछ दिलचस्प बातें- आयशा टाकिया जब 14 साल की टीनएजर थी, तभी फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो ‘मेरी चुनर उड़ उड़ जाए’ में काम कर सनसनी मचा दी. साल 2000 में रिलीज हुए इस म्यूजिक एल्बम ने आयशा की फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करवाने में मदद की.

आयशा टाकिया जितनी अपने म्यूजिक वीडियो और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहीं उससे अधिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रहीं. आयशा ने अपने करियर के पीक पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी कर ली. शादी के बाद आयशा को अपने ससुर की वजह से कई बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और उन्हें काफी ट्रोल किया गया.दरअसल, अबू आजमी ने साल 2014 में रेप को लेकर महिलाओं को फांसी देने का विवादास्पद बयान दिया था. इस बयान के बाद आयशा ने ट्वीट पर कहा था कि वो और उनके शौहर फरहान ऐसा नहीं सोचते,ना ही उनकी मानसिकता है. इस पर शर्मिंदगी भी जाहिर की थी. आयशा ने इस बयान से खुद को और अपने हस्बैंड फरहान को अलग-थलग करते हुए जनता से माफी मांगी थी.

इसके बाद एक बार फिर साल 2017 में अबू आजमी ने बेंगलुरू में कुछ महिलाओं से साथ हुई बदसलूकी पर बयान दिया था कि ‘जहां चीनी होगी,वहां चीटीं तो आएगी ही और जहां पेट्रोल होगा वहां आग भी होगी’. अपने ससुर के इस बयान की वजह से आयशा की तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर शेयर कर कुछ नेटिजेंस ने सवाल उठाए थे, तब भी आयशा भड़क गई थीं.

आयशा ने 1 मार्च 2009 में 23 साल की उम्र में अबू आजमी के बिजनेसमैन बेटे फरहान आजमी से शादी कर ली. इस्लाम धर्म कबूल कर आयशा ने सोशल मीडिया पर भी पति का सरनेम अपने सरनेम के साथ जोड़ कर आयशा टाकिया आजमी कर लिया. शादी के समय ही सलमान खान के साथ ‘वांटेड’ रिलीज हुई थी. ये फिल्म आयशा की लाइफ की सबसे बड़ी हिट थी.