img 6064

ऑस्कर में भारत को पहली बार दो अवॉर्ड
ऑस्कर में पहली बार भारत की झोली में आए दो अवॉर्ड। नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ चुनी गई बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म। भारत को इस बार तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई। नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के ‘नाटू-नाटू’ गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली।

भारत को ऑस्कर मिलने पर पीएम मोदी ने दी बधाई
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में भारत की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताई खुशी। पीएम मोदी ने कहा- ‘नाटू नाटू’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। इस सम्मान के लिए पूरी टीम को बधाई हो। वहीं, पीएम मोदी ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को भी बधाई देते हुए कहा कि आपका काम विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्व पर प्रकाश डालता है।