नुमान-जन्मोत्सव-पर-आचार्य-प्रदीप-गोस्वामी-के-सानिध्य-में-विशाल-भंडारे-का-हुआ-आयोजन.j
  • मां बगला मुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ मंदिर में संपन्न हुआ हवन पूजन, सुंदरकांड पाठ
  • हनुमान जन्मोत्सव पर आचार्य प्रदीप गोस्वामी के सानिध्य में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

मेरठ,मंगलवार को मेरठ शहर में हनुमान जी जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बगला मुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ साकेत मंदिर पर हनुमान जी जन्म उत्सव को धूमधाम से मानते हुए हवन पूजन, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, हनुमान जी चोला अर्पण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

मां-बगला-मुखी-मंदिर-में-संपन्न-हुआ-हवन-पूजन-सुंदरकांड-पाठ
मां-बगला-मुखी-मंदिर-में-संपन्न-हुआ-हवन-पूजन-सुंदरकांड-पाठ

मां बगला मुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ मंदिर साकेत मेरठ के आचार्य प्रदीप गोस्वामी जी ने बताया के कि आज के दिन को लोग हनुमान जयंती बोलते है, जबकि वो गलत है। हनुमान जी तो अमर है और उन्हें ये वरदान श्री राम भगवान व मां सीता ने दिया था और कहा था जब तक पृथ्वी मानव सभ्यता है तब तक हनुमान जी श्री राम के भक्तों के कष्ट दूर करते रहेंगे। वही कलयुग में श्री हनुमान जी को गुरु के रूप में भी पूजा जायेगा।

इतना ही नही अगर बात देश विदेश में शिक्षण संस्थानों व यूनिवर्सिटी में भी श्री हनुमान जी के चित्र लगाकर मैनजमेंट गुरु के रूप में विराजमान है। इसलिए लोगो को आज के दिन को हनुमान जयंती ना बोलकर हनुमान जन्म उत्स्व या प्रकटिया दिवस के रूप में बोलना चाहिए।

मां बगला मुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ साकेत मंदिर में हनुमान जी के जन्म उत्सव में कार्यक्रम में आचार्य प्रदीप गोस्वामी, आशा गोस्वामी, कामेश शर्मा, विपुल सिंघल, अमित सेतिया, वैभव सिंघल, नरेश कुमार, बबिता, गोपाल भया, आदि लोग शामिल रहे।