img 6157

Bollywood: (agency)मनोरंजन जगत के सितारों पर फैंस अपनी नजरें गड़ाए रहते हैं। सेलेब्स की एक्टिविटी, पर्सनल लाइफ, प्रोफेशनल वर्क, फैशन सेंस, स्टाइल स्टेटमेंट सबकुछ फैंस को काफी फैशनेट करता है। वहीं इन स्टार्स के बच्चे यानी की स्टारकिड्स की लाइफ पर भी नेटिजन्स बारीकी से नजर रखते हैं। पर्दे से दूर रहने वाले स्टारकिड्स को भी अक्सर अपने काम, व्यवहार और पहनावे को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ जाता है। हालांकि, बॉलीवुड के कुछ स्टार्स अपने बच्चों को लेकर किसी भी तरह का गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं करते हैं और अपने बयान से ट्रोल्स को सबक सिखाते नजर आते हैं। इन सितारों में करीना कपूर खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक का नाम शामिल है।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान को भी अपने स्किन टोन की वजह से ट्रोलिंग की मार झेलते देखा जा चुका है। साथ ही उनपर ट्रांसफॉर्मेशन का भी आरोप लग चुका है। वहीं, गौरी खान ने इन सभी ट्रोलिंग का करारा जवाब देते हुए अक्सर अपनी लाडली का बचाव किया है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर अपने वर्कफ्रंट के साथ-साथ पैरेंटिंग को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं। इस जोड़े के दोनों बच्चों तैमूर और जेह का नाम रिवील होने के बाद काफी समय तक चर्चाओं का विषय बना रहा। सोशल मीडिया पर इसे लेकर जंग तक छिड़ गई। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने ट्रोल्स को लताड़ लगाते हुए कहा, ‘मुझे बहुत बुरा लगा कि मेरे बच्चों और परिवार को बेटों के नामों के लिए ट्रोल किया गया। मेरे बेटों के नाम खूबसूरत हैं। मेरी समझ से ये बाहर है कि कोई बच्चों को क्यों ट्रोल करेगा। मैं अपनी जिंदगी को ट्रोल्स के नजरिए से नहीं देख सकती।’ इसके अलावा बेबो अक्सर तैमूर के पैपराजी के प्रति रवैये को लेकर भी उनका बचाव करती रही हैं।

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खराब प्रदर्शन की वजह से नेटिजन्स ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका कोहली तक को निशाने पर ले लिया था। वामिका के लिए ट्रोल्स ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, ये सब देख और पढ़कर अनुष्का काफी गुस्से में आ गई थीं। एक्ट्रेस ने इन टिप्पणियों को बर्दाश्त से बाहर बताते हुए नेटिजन्स को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।