WhatsApp Image 2022 06 16 at 4.31.28 PM

मेरठ, (एजेन्सी) केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित की गई अग्निपथ स्कीम का देश में जगह-जगह विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को भी बिहार, यूपी, हरियाणा और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा सड़कों पर उतरे। केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को इस स्कीम का ऐलान किया गया था और बुधवार सुबह ही बिहार के कई जिलों में छात्रों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यही नहीं गुरुवार को युवाओ द्वारा एक बार फिर से मुंगेर, कैमूर, सहरसा, छपरा समेत कई जिलों में आर्मी, नेवी और वायुसेना में भर्ती के लिए सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में हिंसक प्रदर्शन किया गया। बिहार से शुरू हुआ यह विरोध यूपी, हरियाणा और राजस्थान तक पहुंच गया है। शांति से शुरू हुए इस विरोध प्रदर्शन ने अनेक जगह आज उग्र रूप अख्‍त‍ियार कर लिया है। बिहार में तो कई जिलों से आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं।

बिहार से निकली ये चिंगारी अब यूपी के कई जिलों में फैल गई है। आगरा, अलीगढ़ में युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ की। बुलंदशहर में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा है। मेरठ के साथ ही उन्नाव के शुक्लागंज में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। मेरठ में कमिश्नरी के सामने पार्क में 250 से ज्यादा युवा नारेबाजी करते हुए कमिश्नर कार्यालय के सामने पहुंचे। युवाओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान भारी भीड़ धरने पर बैठ गई और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद शर्मा युवाओं को समझाने पहुंचे। जहां इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने विवादित बयान देते हुए कहा कि “जो बात मैं बता रहा हूं उसे ध्यान रखना। आज तक किसी ने बताई भी नहीं होगी। मीडिया बढ़ा-चढ़ाकर दिखाती है। इस मीडिया के बहकावे में मत आओ। ऐसा कोई काम न करो जो पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़े”।