tsunami symbolic image 1

प्रशांत द्वीपीय देश टोंगा के पास शनिवार को समुद्र के अंदर एक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट के बाद अमेरिका में पश्चिमी तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। इस विस्फोट का एक वीडियो होनुलुलु नेशनल वेदर सर्विसेज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है। इस वीडियो के साथ इसने लिखा कि आज टोंगा के पास एक विशाल ज्वालामुखी विस्फोट बाहरी अंतरिक्ष से देखा गया। ज्वालामुखी विशेषज्ञों के अनुसार टोंगा में पिछले 30 साल में यह सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट था।

उधर, टोंगा मैसम विज्ञान सेवा के अनुसार पूरे देश के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की सेना ने कहा है कि हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं और आवश्यकता पड़ने पर अगर सहायता मांगी जाती है तो हम इसके लिए तैयार हैं। जानकारी के अनुसार यह ज्वालामुखी विस्फोट टोंगा के हंगा टोंगा हंगा हापाई ज्वालामुखी में हुआ है। यह ज्वालामुखी टोंगा की राजधानी नुकुअलोफा से लगभग 64 किलोमीटर दूर उत्तर की ओर है।