img 6686

Uttar Pradesh: (agency) मेरठ से प्रयागराज के बीच बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे पर गांव बिजौली के पास एक किमी क्षेत्रफल में इंटरचेंज का निर्माण होगा। यातायात के लिए तीन रैंप बनाए जाएंगे। उतरने व चढ़ने के लिए मेरठ-बुलंदशहर हाईवे-334 पर दो रैंप बनेंगे। जबकि एक रैंप एक्सप्रेस-वे चलने के लिए बनेगा। मंगलवार को इंटरचेंज निर्माण को लेकर निर्माण कंपनी ने गांव बिजौली के पास सर्वे किया।

कुंभ-2025 से पहले गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने पर फोकस है। प्रदेश सरकार हर माह निर्माण कार्य की समीक्षा कर रही है। उधर, मेरठ के गांव बिजौली के पास बनने वाले इंटरचेंज का नक्शा तैयार किया गया है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की गई है। एक रैंप मेरठ और दूसरा रैंप हापुड़ की ओर जाएगा। इसके अलावा इंटरचेंज पर एक रैंप एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए अलग से बनाया जाएगा। 

अधिकारियों ने किया सर्वे मंगलवार को एपको और गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी एलएंडटी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सर्वे किया। अधिकारियों ने बताया कि इंटरचेंज बनने से हाईवे को नुकसान के अलावा स्ट्रीट लाइट, केबिल व हरित क्षेत्र भी नष्ट हो सकता है। इससे बचने के लिए सर्वे किया गया। यह रिपोर्ट यूपीडा बाद में एनएचएआइ को देगा।

गांव बिजौली से इंटरचेंज स्थल तक सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराव किया जा रहा है। शीघ्र ही इंटरचेंज का निर्माण शुरू होगा। सभी तरह की तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।