img 6302

Meerut: (agency) कचहरी पुल पीएल शर्मा रोड पर बदमाशों ने गर्ग एजेंसी की दुकान का शटर तोड़कर 40 हजार रुपये और सिगरेट के कीमती पैकेट और गिफ्ट आइटम चोरी कर लिए। सूचना पर लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं संयुक्त व्यापार संघ अजय गुट के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।हीरा लाल बिल्डिंग बेगमबाग निवासी अर्पण गर्ग भाजपा के नेता हैं और पीएल शर्मा रोड कचहरी व्यापार संघ से भी जुड़े हैं।

उनकी कचहरी पुल पर पीएल शर्मा रोड जाने वाले रास्ते पर गिफ्ट आइटम, बीड़ी सिगरेट आदि की गर्ग एजेंसी के नाम से दुकान है। अर्पण गर्ग ने बताया कि वह शनिवार रात एक बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह जब उनके छोटे भाई आशीष गर्ग दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा पड़ा था। अन्दर जाकर देखा तो गल्ले से 40 हजार हजार रुपये गायब थे। सिगरेट के कीमती पैकेट और कुछ गिफ्ट आइटम भी बदमाश चोरी करके ले गए। व्यापारी ने चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

वहीं चोरी की सूचना पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री दलजीत सिंह, सुधांशु महाराज मौके पर पहुंचे और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। एसओ लालकुर्ती नरेश कुमार का कहना है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
शहर में रुक नहीं रहीं चोरी की वारदात | शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। दो दिन पहले बेगमबाग में भोपाल सिंह मार्केट में स्वाति एसी और फ्रीज के स्पेयरपार्ट्स की दुकान में चोरी हो गई थी। इससे पहले हापुड़ अड्डे पर नंदन सिनेमा के पास सुरंग बनाकर बदमाशों ने ज्वैलरी की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।कचहरी पुल पर रहती है 112 तैनात, फिर भी चोरी

कचहरी पुल पर रात को 112 पुलिस की तैनाती रहती है। इसके बावजूद बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।