img 6175

New Delhi: (agency) देश की राजधानी दिल्ली में विवादित पोस्टर मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में 138 एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें से 36 एफआईआर पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर पर दर्ज की गई हैं और 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है|

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन पोस्टर्स में प्रिटिंग प्रेस की भी डिटेल्स नहीं थी जोकि नियमों का उल्लंघन है. इसको लेकर पुलिस ने डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत पूरी दिल्ली में एक्शन लेते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है|

AAP दफ्तर से निकलती गाड़ी से बरामद हुए पोस्टर

स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलते समय एक वैन को रोका गया. पुलिस ने इस वैन से 10 हजार से ज्यादा पोस्टर जब्त किए. इन पोस्टर्स पर न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम और ना ही छपवाने वाले का नाम लिखा हुआ था, जोकि डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट का उल्लंघन है|

2000 पोस्टरों को हटाया गया


द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरे दिल्ली शहर से करीब 2000 पोस्टरों को हटाया गया है। पुलिस के मुताबिक, दो प्रिंटिंग प्रेस फर्मों को 50-50 हजार पोस्टर बनाने का ऑर्डर दिया गया था। अपने प्रिंटिंग प्रेस का नाम पोस्टरों पर प्रकाशित नहीं करने के आरोप में मालिकों को गिरफ्तार किया गया है।