Nh-58 स्तिथ, खाड़ोली में ईरा गार्डन के गेट से लगी ग्रीन बेल्ट में व्यवसायिक अवैध निर्माण

मेरठ , सीडीओ बुलंदशहर से मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर ट्रांसफर होकर आये तेजतर्रार आईएएस अभिषेक पांडे द्वारा मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद को संभालते ही सभी जोनल प्रमुख और अवर अभियंताओं को साफ निर्देशित कर दिया था, कि अब तक जो व्यवस्था चलती चली आई है अवैध निर्माण को लेकर उसको तुरंत बंद कर दिया जाए। पीछे जो कुछ हुआ उसको छोड़ते हुए आगे कोई अवैध निर्माण ना किया जाए। पहले भी जो भी अवैध निर्माण किए गए हैं उनमें शमन और दूसरी जरूरी कार्यवाही को अंजाम दिया जाए। जिससे अधिक से अधिक प्राधिकरण के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके।

लेकिन उपाध्यक्ष की स्पष्ट चेतावनी के बाद भी कुछ मोटी मलाई काटने वाले अवर अभियंता लगातार पुराने ढर्रे पर चलने से आज भी बाज नहीं रहे हैं। अवैध निर्माणों को खुलमखुल्ला संरक्षण दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि प्राधिकरण में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी चुकी हैं। और जल्द से जल्द इन भ्रष्टाचार की जड़ों को उखाड़ फेंकना होगा,तभी प्राधिकरण के खजाने में राजस्व की वृद्धि हो पाएगी।

दिल्ली रोड ईदगाह चौराहे पर कथित होटल, सूत्रों के अनुसार  वक्फ और सरकारी जमीन पर नियम विरुद्ध  अवैध निर्माण जिसका 6 माह पूर्व दोस्ती करण आदेश पारित हो चुका है
दिल्ली रोड ईदगाह चौराहे पर कथित होटल, सूत्रों के अनुसार वक्फ और सरकारी जमीन पर नियम विरुद्ध अवैध निर्माण जिसका 6 माह पूर्व दोस्ती करण आदेश पारित हो चुका है ।

मेरठ विकास प्राधिकरण के जोन C–1 खंड में अभी भी सबसे ज्यादा अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो यह चर्चा आम है कि इस क्षेत्र के अवर अभियंता का बहुत जल्द रिटायरमेंट होने वाला है और इस कारण ही सुनने में आ रहा है कि अवैध निर्माणों को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। सूत्रों की सही माने तो रिटायरमेंट के बाद मोटी मलाई काटने का मौका फिर कहां मिलेगा। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है। यह वही अवर अभियंता है जिन्होंने ईदगाह चौपले, दिल्ली रोड पर वक्फ की जमीन पर एक होटल का निर्माण पूरा करा दिया। इस कथित अवैध होटल पर कार्रवाई पूछने पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की बात करते हैं। जून माह में ध्वस्तीकरण के आदेश होते हुए भी आज लगभग 6 माह बीत चुके हैं लेकिन आज तक यह कथित होटल सरकारी जमीन घेरकर नियमो की छाती पर पैर रख सीना ताने खड़ा है।

कामाख्या बिज़नेस पार्क नामक कच्ची कॉलोनी ,माता शाकुंभरी देवी मंदिर के पीछे, ऋषि नगर,बागपत रोड, 4000 वर्ग गज में काटी जा रही अवैध कच्ची कॉलोनी
कामाख्या बिज़नेस पार्क नामक कच्ची कॉलोनी ,माता शाकुंभरी देवी मंदिर के पीछे, ऋषि नगर,बागपत रोड, 4000 वर्ग गज में काटी जा रही अवैध कच्ची कॉलोनी

इसके अलावा इन वरिष्ठ अवर अभियंता के सीमा क्षेत्र में ऐसे अनेक निर्माण हैं जिन पर यह अवर अभियंता कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करता नजर आ रहा है। जिनमें से कुछ मुख्य निर्माण इस प्रकार है जैसे… माता शाकुंभरी देवी मंदिर के पीछे, ऋषि नगर,बागपत रोड, 4000 वर्ग गज में अवैध कच्ची कॉलोनी जोकि सत्तारूढ़ पार्टी के एक स्थानीय नेता के द्वारा जोरोंशोरों पर शहर के मुख्य मार्ग पर बेरोकटोक काटी जा रही है।

सुंदरम कॉलोनी, ऋषि नगर, बागपत रोड,मेरठ आरआर एसोसिएट्स के बराबर में 200 वर्ग गज में व्यावसायिक निर्माण
सुंदरम कॉलोनी, ऋषि नगर, बागपत रोड,मेरठ आरआर एसोसिएट्स के बराबर में 200 वर्ग गज में व्यावसायिक निर्माण

सुंदरम कॉलोनी, ऋषि नगर, बागपत रोड,मेरठ आरआर एसोसिएट्स के बराबर में 200 वर्ग गज में व्यावसायिक निर्माण जिसमें लिंटर डाला जा चुका है।

Nh-58 स्तिथ, खाड़ोली में ईरा गार्डन के गेट से लगी ग्रीन बेल्ट में व्यवसायिक अवैध निर्माण
Nh-58 स्तिथ, खाड़ोली में ईरा गार्डन के गेट से लगी ग्रीन बेल्ट में व्यवसायिक अवैध निर्माण

Nh-58 स्तिथ, खाड़ोली में ईरा गार्डन के गेट से लगी ग्रीन बेल्ट में व्यवसायिक अवैध निर्माण जो लगभग पूरा हो चुका है।

मकसूद होटल के पीछे, nh-58 खाड़ोली मस्जिद के सामने, राठी स्टील के गोदाम के बराबर में जो दोपहिया रोड, खाड़ोली में 1500 वर्ग गज में अवैध फैक्ट्री का निर्माण ,
मकसूद होटल के पीछे, nh-58 खाड़ोली मस्जिद के सामने, राठी स्टील के गोदाम के बराबर में जो दोपहिया रोड, खाड़ोली में 1500 वर्ग गज में अवैध फैक्ट्री का निर्माण 

1500 वर्ग गज में अवैध फैक्ट्री का निर्माण धड़ल्ले से जारी है इस पर अभी तक सूत्र बताते हैं कि कोई नोटिस तक नहीं काटा गया है जब अवर अभियंता से इस अवैध निर्माण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह निर्माण प्राधिकरण के एक पूर्व में जे० ई ० के साले का है। सूत्रों के अनुसार अवैध निर्माणकर्ता जे.के. जैन की ट्रैक्टर पार्ट्स की बनाने वाली यह अवैध फैक्टरी जो की मकसूद होटल के पीछे, nh-58 खाड़ोली मस्जिद के सामने, राठी स्टील के गोदाम के बराबर में जो दोपहिया रोड, खाड़ोली में बेरोकटोक बनाई बनाई जा रही है।

NH 58 bypass रोहटा रोड फ्लाईओवर के पीछे, शोभापुर चौकी वाली सड़क पर, खाड़ोली में ग्रीन बेल्ट की 200 वर्ग से भी ज्यादा जगह में जारी है अवैध निर्माण
NH 58 bypass रोहटा रोड फ्लाईओवर के पीछे, शोभापुर चौकी वाली सड़क पर, खाड़ोली में ग्रीन बेल्ट की 200 वर्ग से भी ज्यादा जगह में जारी है अवैध निर्माण

ग्रीन बेल्ट की 200 वर्ग से भी ज्यादा जगह में जारी है अवैध निर्माण। NH 58 bypass रोहटा रोड फ्लाईओवर के पीछे, शोभापुर चौकी वाली सड़क पर, खाड़ोली, जो कि लगभग पूरा हो गया है

अब सवाल यह उठता है की आखिर ग्रीन बेल्ट और वेंडिंग जोन में भी अवैध निर्माण कैसे हो रहे हैं? यह अवर अभियंता नहीं बता पा रहे। क्या बाबा के बुलडोजर की टेढ़ी नजर कभी इन बड़े अवैध निर्माण करताओ पर भी पड़ेगी या ऐसी मोटी मलाइ काटने वाले सरकारी तंत्र छोटे-मोटे निर्माणों पर यूं ही खानापूर्ति करते हुए बुलडोजर का तेल फूंक के अपनी पीठ खुद ही ठोकते रहेंगे और प्राधिकरण के राजस्व को हानि लगातार पहुंचते रहेंगे ।