सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो गयी ।

नई दिल्ली (एजेन्सी), पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत अचानक उस समय बिगड़ गई है, जब वह मंच के पास एक कमरे में चाय पी रहे थे। आनन-फानन में केंद्रीय मंत्री को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। फिलहाल केंद्रीय मंत्री को बीजेपी सांसद के आवास पर ले जाया गया है,जहा डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वास्थ्य की जानकारी ली है।

☛ Please Subscribe  Crimesansar  on You Tube

बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में नजदीक के ही एक अस्पताल से चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया गया। डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करते हुए केंद्रीय मंत्री को प्राथमिक उपचार दिया।

☛ For more update about latest news & entertaining videos…

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं जहां उन्होंने अभी तक कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी है। बीजेपी के विधायक नीरज जिंबा ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री ने शरीर में बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके चलते डॉक्टरों को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने उनका इलाज किया।

☛ Like us: Youtube channel : https://www.youtube.com/channel/UCLynGO6dgXpSnEsD_4DJbAw

बाद में केंद्रीय मंत्री अपनी कार में बैठे और दार्जिलिंग सांसद राजू बिस्टा के आवास पर चले गए। सांसद भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे। जहां पर केंद्रीय मंत्री की तबीयत अचानक से खराब हुई थी। जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद राजू बिस्टा के आवास पर न्यूटिया अस्पताल के डॉक्टर पीवी भूटीया स्वयं मंत्री नितिन गडकरी की देखरेख कर रहे हैं।