5

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां जोरो जोरो से शुरू हो चुकी है। प्रशासन द्वारा चुनाव संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए बचत भवन में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है।

बचत भवन में बने जिले के कंट्रोल रूम का एमडीए सचिव चंद्रपाल तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके सहायक के तौर पर समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुस्ताक, परियोजना अधिकारी डूडा आशीष गौड़, जिला प्रोवेशन अधिकारी अजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, को लगाया गया है। 24 घंटे चालू रहने वाले में 8 – 8 घंटे की तीन शिफ्टों में कंट्रोल रूम को चलाया जाएगा। समाधान पोर्टल सहित अन्य तरीकों से आने वाली शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए मेरठ विकास प्राधिकरण के सचिव के मोबाइल नंबर 9140887498 पर भी संपर्क किया जा सकता है।