बहसुमा में चुनाव प्रचार के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
  • मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा स्थित बहसूमा में अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला ज़ुबानी हमला,कहा जनता को बीजेपी के घोड़े की ढाई चाल से बचना चाहिए
  • सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा गुजरात का क्षत्रिय बीजेपी के खिलाफ खड़ा हुआ और फिर राजस्थान का अब पश्चिम में हवा चली है जो पूरब तक जाएगी।

UP Lok Sabha Elections 2024:मेरठ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के बहसुमा पहुंचे। बहसूमा में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई कटाक्ष किये है। उन्होंने कहा कि किसानों को दोगुनी आय का वादा करके बीजेपी ने तीन काले कानून उनकी झोली में डाल दिए। वहीं युवाओं के साथ अग्निवीर भर्ती का धोखा कर दिया। अहम बात यह कि उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी कोई वाशिंग मशीन ही नहीं है बल्कि वह दूसरे दलों से आए लोगों के राजनीतिक पाप धोने के लिए उसके पास कोई मंत्र है या फिर कोई पैकेज है। उन्होंने कहा कि कभी समुंद्र मंथन हुआ था अब संविधान मंथन है। ये संविधान बचाने का चुनाव है।

बहसुमा में चुनाव प्रचार के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
बहसुमा में चुनाव प्रचार के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

उन्होंने चरखा दावं पर बोलते हुए कहा की संविधान बचाने के लिए लोकतंत्र बचाने के लिए  चरखा दाव की बात करें तो क्या नौजवान नहीं जानता उनके साथ जो धोखा हुआ या केंद सरकार ने चरखा दाव में फसाया…. जिनको पक्की नौकरी नही, मिलनी थी वह अग्नि वीर से संतुष्ट हो रहे हैं और उनकी गरीबी का और उनकी बेबसी को फायदा उठाया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद का सबसे ज्यादा नौजवान फौज में था। क्या कोई जवाब है बोलने वालों बीजेपी के लोग पे जिन्होंने अग्नि वीर व्यवस्था लागू की है, 4 साल की। कल को पुलिस में लागू कर दे 3 साल की नौकरी इसका जवाब क्या है। भाजपा किसी की नहीं है। जिन किसानों से वोट लिया और यह कहकर के आय दोगुनी होगी उनके लिए तीन काले कानून ले कर आ गए।

प्रधानमंत्री यही कह रहे थे कि देश का और दुनिया का सबसे बड़ा भंडारण व्यवस्था की है यह भंडारण सरकारी नहीं है यह प्राइवेट लोगों का भंडारण है। राजनीति है किसानों को अधिकार दिलाने के लिए राजनीति है नौजवानों को नौकरी और रोजगार दिलवाने के लिए राजनीति होनी चाहिए। चरखा दाव अपने गुड़ दिखाने के लिए है न की अपनी कमी छुपाने के लिए नहीं है।

लोक सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक परिणाम के साथ इस बार जीतेगी। सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि पश्चिमी यूपी में माहौल बदला हुआ है,इस बार जो पश्चिम से हवा चलने जा रही है इंडिया गठबंधन के पक्ष में है।

लोकसभा के प्रत्याशी मेरठ में तीन बार बदलने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमने टिकट इसलिए बदले क्योंकि हमें जीत हासिल करनी थी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बहसुमा पहुंचे
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बहसुमा पहुंचे